राहुल गांधी ने क्यों कहा कि हिंदुस्तान में पाकिस्तान-बंग्लादेश से ज्यादा बेरोजगारी? बीजेपी सरकार पर निशाना

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Bharat Jodo Nyay Yatra, Kamal Nath backs, Rahul Gandhi as leader post-resentment, Kamal Nath, Rahul Gandhi, Nyay Yatra, Madhya Pradesh News, jitu patwari, ram yatra in mp, loksabha chunav, bharat jodo nyay yatra in mp, rahul gandhi in mp, madhya pradesh
Bharat Jodo Nyay Yatra, Kamal Nath backs, Rahul Gandhi as leader post-resentment, Kamal Nath, Rahul Gandhi, Nyay Yatra, Madhya Pradesh News, jitu patwari, ram yatra in mp, loksabha chunav, bharat jodo nyay yatra in mp, rahul gandhi in mp, madhya pradesh
social share
google news

Bharat Jodo Nyay Yatra in MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है. राहुल गांधी की यह यात्रा मध्य प्रदेश में 5 दिन रहने वाली है, इस यात्रा का स्वागत कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुरैना में किया. इस दौरान राहुल गांधी और जीतू पटवारी खुली जीप में एक साथ बैठे दिखाई दिए. मुरैना में राहुल ने भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में बड़ी सभा हुई, जिसे राहुल गांधी ने संबोधित किया. राहुल ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान बताया कि हमने इस यात्रा में ‘न्याय’ शब्द क्यों लेकर आए.

हमने क्यों जोड़ा ‘न्याय’ शब्द

राहुल गांधी ने कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा के बाद हमने मणिपुर से महाराष्ट्र तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की है. इस यात्रा में हमने ‘न्याय’ शब्द जोड़ा है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने लोगों से पूछा कि देश में जो नफरत-हिंसा फैलाई जा रही है, उसका कारण क्या है. सभी ने जवाब दिया कि इसका कारण ‘अन्याय’ है. देश में लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से अन्याय हो रहा है, इसलिए भारत में नफरत फैल रही है”

ये भी पढ़ें: शिवराज के आ गए अच्छे दिन! बीजेपी ने उनकी पसंदीदा सीट से दिया लोकसभा का टिकट

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

हिंदुस्तान में बंग्लादेश और पाकिस्तान से ज्यादा बेरोजगारी

राहुल ने गांधी ने इस यात्रा के जरिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने बेरोजगारी का मुददा उठाते हुए कहा, “हिंदुस्तान में पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा बेरोजगारी है. इसके पीछे का कारण नरेंद्र मोदी हैं. वो ऐसे कि उन्होंने नोटबंदी की जिसके कारण छोटे व्यापार बंद हो गए. और नहीं हो पाए वो बंद होने की कगार पर है.”

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav: बीजेपी की पहली लिस्ट में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटा, जानें और किसे लगा झटका?

ADVERTISEMENT

देश में हो रहा सामाजिक अन्याय-राहुल

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “देश में करीब 50% OBC, 15% दलित और 8% आदिवासी वर्ग के लोग हैं” ये आबादी कुल 73% की है आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा. लेकिन आपके लोग मनरेगा, ठेका मजदूरों, सफाई कर्मचारियों की लिस्ट में दिख जाएंगे. ये सामाजिक अन्याय है.

ADVERTISEMENT

ग्वालियर में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित

ग्वालियर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने खुली गाड़ी पर खड़े होकर जनता को संबोधित किया. यहां उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत भी की,

ये भी पढ़ें:बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई, गुना से सिंधिया, खजुराहो से लोकसभा लड़ेंगे VD शर्मा, शिवराज कहां से?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT