PM के बाद प्रियंका ने बताए MP में टमाटर, पेट्रोल के दाम, बोलीं- ध्यान भटकाने का मॉडल यहां नहीं चलेगा

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Priyanka told the prices of tomatoes, petrol in MP, said – the model of distraction will not work here
Priyanka told the prices of tomatoes, petrol in MP, said – the model of distraction will not work here
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से तीनों राज्यों को साधने के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने मंहगाई को लेकर एक लिस्ट पढ़ी थी, जिसमें उन्होंने प्रदेश में सब्जी और अन्य वस्तुओं की कीमतें बताई थीं. अब इस लिस्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गलत बताते हुए मध्य प्रदेश में पेट्रोल, टमाटर, दाल और रसोई गैस सिलेंडर के ट्वीट करके वास्तविक रेट बताए हैं. इसके बाद प्रियंका ने कहा- ‘जनता जो महंगाई की मार झेल रही है, उससे ध्यान भटकाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में चला, न ही मध्य प्रदेश में चलेगा.’ उनके इस ट्वीट को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रिट्वीट किया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, मध्यप्रदेश में पेट्रोल का दाम 108 रुपए लीटर, टमाटर का दाम 100 रुपए किलो, दाल का दाम 150 रुपए किलो और रसोई गैस का सिलेंडर 1130 रुपए प्रति सिलेंडर है. जनता जो महंगाई की मार झेल रही है, उससे ध्यान भटकाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में चला, न ही मध्य प्रदेश में चलेगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भोपाल में पीएम मोदी ने ये कहा था..
भोपाल आए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए तीन चुनावी राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने गैर भाजपाई सरकार वाले राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष को घेरा था. उन्होंने कहा था कि विपक्ष के लोग पेट्रोल की कीमतों पर बहुत हाय तौबा मचाते हैं. केंद्र सरकार ने 2 साल में दो बार एक्साइज ड्यूटी कम की है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में जहां भाजपा सरकार में नहीं है, वहां इन राजनीतिक दलों ने इस कटौती का लाभ जनता में ट्रांसफर नहीं किया. इन राज्यों ने अपने स्टेट का वैट बढ़ाकर जनता से वसूली का अभियान चालू रखा है.

यूपी, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से कम है. लेकिन बिहार में पेट्रोल 107 रुपए, राजस्थान में पेट्रोल 108 रुपए, तेलंगाना में 109 रुपए, केरल में 110 रुपए है। इन राज्यों में जिन दलों की सरकारें हैं, वे जनता के साथ विश्वासघात कर रही हैं.

ADVERTISEMENT

कैंसिल करना पड़ा था भोपाल रोड शो और शहडोल का दौरा
बता दें कि भोपाल आए पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए तीन चुनावी राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित कर रहे थे, इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद भी कर दिया. उनका दौरे में भोपाल में रोड शो और शहडोल का दौरा भी शामिल था, लेकिन  भारी बारिश और मौसम खराब होने की वजह से कैंसिल करना पड़ा था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election: पीएम मोदी का परिवारवाद पर हमला, ‘अपने बच्चों का भला चाहते हैं तो BJP को वोट दीजिए’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT